Asia Cup Qualifiers 2022: एशिया कप क्वालीफायर्स के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग का शानदार प्रदर्शन जारी है. क्वालीफायर मुकाबलों में कुवैत, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और यूएई  की टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं इन मुकाबलों में अबतक हॉन्ग कॉन्ग ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं इस जीत के बाद से हॉन्ग कॉन्ग की टीम एशिया कप 2022 क्वालीफायर के अंकतालिका में भी पहले स्थान पर पहुंच गया है.


एशिया कप में क्वालीफाई कर सकती है हॉन्ग कॉन्ग
एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग की टीम क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार बताई जा रही है. दरअसल, उन्होंने अबतक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में सिंगापुर को 8 रनों से हराया था. वहीं कल हुए अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने कुवैत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इन दोनों जीत के साथ हॉन्ग कॉन्ग के चार अंक हो गए हैं. इन चार अंकों के साथ अब वह टॉप पर पहुंच गई है. वहीं कुवैत और यूएई के 2-2 अंक है और वह तीसरे और दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं अपना दोनों मुकाबला हारने वाली सिंगापुर चौथे स्थान पर है.


राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव
एशिया कप की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोविड पॉजिटिव होना एशिया कप में टीम इंडिया की तैयारियों के लिए तगड़ा झटका है. राहुल द्रविड़ हालांकि एशिया कप में हिस्सा लेंगे या नहीं इसे लेकर 25 अगस्त को तस्वीर साफ हो सकती है.


बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने राहुल द्रविड़ की तबीयत पर नज़र बना रखी है. बीसीसीआई के अधिकारियों की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ के अंदर कोविड 19 के बेहद मामूली लक्षण हैं. बीसीसीआई ने इसके अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को स्टैंडबाई पर रखा है. 


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: अगर पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हुआ तो विराट कोहली को रोक पाना होगा नामुमकिन


Asia Cup 2022: राहुल द्रविड़ को लेकर अब तक साफ नहीं है स्थिति, कल हो सकता है अहम फैसला