Asia Cup 2022 Rohit Sharma Virat Kohli KL Rahul Team India:  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का आक्रामक खेल रोहित शर्मा और विराट कोहली पर से दबाव हटा सकता है, क्योंकि एशिया कप अपने समापन के करीब है और आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. राहुल ने इस साल केवल तीन टी20 खेले हैं. यह सभी एशिया कप में खेले हैं और अगले महीने सभी महत्वपूर्ण आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पहले फॉर्म की तलाश कर रहे हैं. हालांकि सुपर फोर के दूसरे मैच में भी वह सस्ते में आउट हो गए.


भारत ने टी20 विश्व कप के पिछले साल के सीजन में अपने मैच के बाद से अपनी बल्लेबाजी के साथ आक्रामक रुख अपनाया है, लेकिन राहुल एक बड़ा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं. उन्होंने अब तक अपने तीन एशिया कप मैचों में 106.67 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए हैं. हालांकि, पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि भारत के शीर्ष तीन में रोहित, कोहली और राहुल स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे शक्तिशाली हो सकते हैं.


वॉटसन ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, "मैं चाहता हूं कि राहुल के लिए वह टूर्नामेंट अच्छा हो, क्योंकि वह धीरे-धीरे अपने फॉर्म में आ रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "हमने राहुल को कई बार आईपीएल और भारत के लिए बेहतर करते हुए देखा है. जब उनका दिन होता है तो गेंदबाजों को छोड़ते नहीं हैं."


वॉटसन का मानना है कि अगर वह तेजी से खेलते हैं, तो इससे रोहित और कोहली को अपना स्वाभाविक खेल खेलने में मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: Rohit Sharma ने तोड़ा गप्टिल का रिकॉर्ड, शाहिद अफरीदी भी छूटे पीछे


VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान ने भारत को दिया करारा झटका, वीडियो में देखें कैसे आउट हुए विराट कोहली