Asia Cup 2022 Schedule: एशिया कप का जल्द ही जारी होगा शेड्यूल, जानें कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का जल्द ही शेड्यूल जारी किया जा सकता है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है.
![Asia Cup 2022 Schedule: एशिया कप का जल्द ही जारी होगा शेड्यूल, जानें कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग Asia Cup 2022 Schedule India Squad Match List Venue Cricket Teams List Live Streaming Asia Cup 2022 Schedule: एशिया कप का जल्द ही जारी होगा शेड्यूल, जानें कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/54790db98c7ec2f2d4596cfadd90967a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2022 Schedule Team India: एशिया कप 2022 का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है. इसमें एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला दिलचस्प और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. टीम इंडिया एशिया कप 2018 में चैम्पियन बनी थी. यह वनडे फॉर्मेट का टूर्मामेंट था. जबकि इससे पहले 2016 में भी भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी. यह टी20 फॉर्मेट में हुआ था. अबकी बार भी टी20 फॉर्मेट में टूर्मामेंट खेला जाएगा. एशिया कप 2022 की तारीखें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितम्बर के बीच खेला जाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बार एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर देखी जा सकेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दर्शक टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे. वहीं पाकिस्तान के दर्शक इसे पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. बांग्लादेश में इसका प्रसारण गाजी टीवी पर किया जाएगा.
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो 28 अगस्त को आयोजित किया जा सकता है. जबकि टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से हो सकता है. लिहाजा इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के दूसरे मैच हो सकता है.
एशिया कप 2022 के लिए भारत की संभावित टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और हर्षल पटेल.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 1st T20 Preview: ऐसी होगी भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन! जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
Mohit Sharma ने Sachin Tendulkar को लेकर सुनाया मज़ेदार किस्सा, बोले- उनको आउट किया तो फैंस...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)