Asia Cup 2022: चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहेंगे शाहीन अफरीदी, जानिए क्यों
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 2022 एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात में टीम के साथ ही जुड़े रहेंगे.
Shaheen Afridi Injury Update: पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने में चोट की वजह से 2022 एशिया कप से बाहर हो गए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें चार से छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. हालांकि, इसके बावजूद वह एशिया कप के लिए यूएई में मौजूद पाकिस्तान स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, घुटने की चोट के बेहतर इलाज के लिए शाहीन अफरीदी दुबई में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पाकिस्तान की एशिया कप टीम में भी रहेगा. बोर्ड ने कहा है कि शाहीन टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह अक्टूबर तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे, जब न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज होनी है.
27 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज़
बता दें कि एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं 28 अगस्त को टूर्नामेंट का महामुकाबला खेला जाएगा यानी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. हालांकि, अब इस मैच में शाहीन अफरीदी एक्शन में नहीं दिखेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी और उस्मान क़ादिर. (शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं हुआ)
ये भी पढ़ें-