Team India Asia Cup 2022 Boycott IPL: एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा. सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत की हार का ठीकरा आईपीएल पर फोड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आईपीएल की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा लिया था.


टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 173 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रनों की पारी खेली. भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने ज्यादा रन नहीं बनाए. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने 19.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.


















यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: हरभजन सिंह ने बैक टू बैक हार पर टीम इंडिया से पूछे चार सवाल, स्क्वाड और प्लेइंग-11 सिलेक्शन पर मांगे जवाब


Asia Cup 2022: 'करो या मरो' के मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी अफगान टीम, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट