Asia Cup 2022 के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो
Sri Lanka Dance Video Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाड़ियों ने एशिया कप 2022 के फाइनल में जीत के बाद ड्रेसिंग में जमकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Asia Cup 2022 के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो Asia Cup 2022 Sri Lankan player dance in dressing room after win final against pakistan Asia Cup 2022 के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/a4d1d37d3378e8d855547686cf8f1efd1662969293348344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sri lankan Cricketers Dance Video Asia Cup 2022 Final: श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में हरा दिया. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर डांस किया. श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि काफी पसंद किया जा रहा है. श्रीलंका की जीत के टीम के फैंस ने जमकर जश्न मनाया. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी काफी शेयर किए गए हैं.
श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग में डांस करते नजर आ रहे हैं. श्रीलंका ने वीडियो के लिए कैप्शन लिखा, Now, that's how champions celebrate!
गौरतलब है कि श्रीलंका ने पाकिस्तान को सुपर फोर मैच में 5 विकेट से हराया था. श्रीलंका ने सुपर में भारत को भी हराया था. इसके बाद उसने फाइनल में पाक को 23 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उसकी शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन भानुका राजपक्षे ने नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर लक्ष्य बड़ा कर दिया. इसके जवाब में पाक टीम 147 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. लिहाजा उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Now, that's how champions celebrate! 🎉https://t.co/ruP7lLtgnH!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
➡️Send us your celebration video by using the hashtag #RoaringForGlory ! pic.twitter.com/LpijSdLaAq
Well deserved #SriLanka
— Abdullah (@Abddd1999) September 12, 2022
Most awaited victory 🏆🇱🇰#AsiaCupFinal #Champions pic.twitter.com/8NJ76uCNR5
यह भी पढ़ें : Shadab Khan ने ली Asia Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार की जिम्मेदारी, फैंस से मांगी माफी
Asia Cup 2022 की चैंपियन श्रीलंका पर पैसों की बारिश, जानें किस खिलाड़ी को कितना मिला इनाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)