IND vs PAK Dream11 Prediction: यहां जानें भारत-पाक मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन, मौसम को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होंगी. इससे पहले लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
Asia Cup 2022: आज एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा, जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इससे पहले एशिया कप 2022 के लीग स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच होगा. इससे पहले लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के बाद हांगकांग को हराकर सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की की. वहीं, भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन हांगकांग को रिकार्ड 155 रनों से हराकर सुपर-4 राउंड में पहुंची. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से जबकि दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रनों से हराया.
दुबई में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत और पाकिस्तान तके बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दुबई का तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी 45 फीसदी रहेगी. इसके अलावा 13 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी. हालांकि, इस मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं.
दुबई की पिच पर गेंदबाजों के लिए है मदद
दुबई की विकेट पर पहली पारी में 160-170 रन बनते हैं. हालांकि, यहां की विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं है. इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं है. तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और अतिरिक्त बाउंस मिलती है, जबकि पिच से स्पिनरों को भी मदद मिलती है. रनों का पीछा करने वाली टीम को तकरीबन 80 फीसदी मैचों में जीत मिली है.
ड्रीम इलेवन फैंटेसी प्लेयर की बात करें तो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह टॉप पर है.
India vs Pakistan Dream 11
कप्तान-हार्दिक पंड्या
उपकप्तान-विराट कोहली
विकेटकीपर-मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज– बाबर आजम, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर-मोहम्मद नवाज, शादाब खान
गेंदबाज– भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ, नसीम शाह
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, शदाब खान, आसिफ अली, हारिस राउफ, शहनवाज दहानी, नसीम शाह
ये भी पढ़ें-