Toss Role in IND vs PAK: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में ही होगा. पिछली बार भी दोनों टीमें इसी मैदान पर भिड़ी थी. पिछली बार की तरह इस बार भी इस मैदान पर टॉस निर्णायक भूमिका में होगा. दरअसल, यहां 'टॉस जीतो-मैच जीतो' वाली बात एकदम सटीक बैठती हैं. यहां हुए पिछले 18 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की विकेट पर रात में औंस एक बड़ा फैक्टर होता है. ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अच्छी सफलता मिलती है. यहां पिछले साल हुए IPL और टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में यह ट्रेंड देखने को मिला था. हर कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है.
इस साल एशिया कप में भी अब तक इस मैदान पर चार मुकाबले हुए हैं. इन चार में से तीन मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं. जिस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली थी वह भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच था. यहां कमजोर टीम के सामने होने के चलते भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए भी जीत मिल गई थी. हालांकि यहां एशिया कप के मुकाबलों के दौरान यहां देखा गया है कि औंस का प्रभाव उतना ज्यादा नहीं है. यानी टीमें बेहतर खेलकर दिखाकर टॉस हारने के बाद भी मैच जीत सकती हैं.
शुरुआत में मिलती है गेंदबाजों को मदद
इस विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाज को स्विंग और बाद में स्पिनर्स को टर्न हासिल होता है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किलें सामने आने लगती हैं. औंस फैक्टर अगर हावी रहता है तो गेंदबाज बॉल पर ग्रिप तक ठीक से नहीं बना पाता. नतीजा यह होता है कि बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. पिछले 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से जिन 16 मैचों में टीमों को चेज़ करते हुए जीत मिली, उनमें से 11 जीत 7 या उससे ज्यादा विकेट से मिली है.
यह भी पढ़ें...
ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया