Asia Cup Team India Record: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होगा. इसमें भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. अगर टूर्नामेंट से पहले अगर टीम इंडिया पर नजर डालें तो वह एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है. भारत ने 7 बार एशिया कप का खिताब मुकाबला जीता है. टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप की चैम्पियन है. उसने पिछले दो टूर्नामेंटों में बांग्लादेश को लगातार दो बार खिताबी मुकाबले में हराया है.


अगर एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. टीम इंडिया ने 1984 में पहला खिताब जीता था. इसके बाद 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 के खिताब पर कब्जा किया. भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट के एशिया कप 2016 में भी जीत हासिल कर चुकी है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. उसने 5 बार खिताब पर कब्जा किया है.


टीम इंडिया के एशिया कप में ओवर ऑल परफॉर्मेंट को देखें तो वह भी अच्छा रहा है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 49 मैच खेले हैं. इस दौरान 31 में जीत हासिल की है. जबकि 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत का विनिंग पर्सेंटेज 65.62 रहा है. भारत ने एशिया कप 2018 के फाइनल मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था. इसमें बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया था.


यह भी पढ़ें : ICC ने MS Dhoni के करियर के बेहतरीन पलों को किया याद, संन्यास को लेकर शेयर किया स्पेशल वीडियो


Independence Day 2022: इन 3 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान के लिए खेला क्रिकेट, बंटवारे के बाद छोड़ा भारत