2022 Asia Cup India Squad: 2022 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. ओपनर केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है तो चोट के कारण जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हैं. 


श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को नहीं मिली जगह


एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी टीम में नहीं लिए गए हैं. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए थे.


इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका


संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. 


2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान. 


2022 एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. यहां भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) एक ही ग्रुप में रखे गए हैं और इनका मुकाबला 28 अगस्त को शाम 6 बजे होगा. बता दें कि एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है.







एशिया कप में दो ग्रुप बनाए गए हैं. हर ग्रुप में तीन-तीन टीमें होंगी. ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान के साथ एक अन्य क्वालीफाई करने वाली टीम होगी. उसी तरह ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान की टीम रखी गई है. 


शेड्यूल के मुताबिक, भारत अपना अभियान 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को होगा. इसके बाद तीन सितंबर से सुपर-4 राउंड में 6 मैच खेले जाएंगे. इनमें टॉप पर रहने वाली दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी.


यह भी पढ़ें:


Commonwealth Games 2022 में भारत ने किया 22 गोल्ड पर कब्जा, जानिए किस खिलाड़ी ने किस खेल में जीता सोना


Jasprit Bumrah Ruled Out: भारत को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह