Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कराया फोटो शूट! सामने आई ये खास तस्वीर
भारतीय टीम एशिया कप के लिए 20 अगस्त को रवाना होगी. एशिया कप से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने फोटो शूट कराया. उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
Rohit Sharma Photoshoot Before Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारतीय टीम एशिया कप के लिए 20 अगस्त को रवाना होगी. उससे पहले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी बैंग्लोर पहुंचेंगे जहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा.
रोहित शर्मा ने कराया फोटोशूट
वहीं एशिया कप 2022 में जाने के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फोटोशूट कराते नजर आएं. रोहित ने अपने इस फोटोशूट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर की है. रोहित अपने इस फोटोशूट में लाल रंग की शूट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
कोहली ने भी शुरू की प्रैक्टिस
वहीं भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगड़ के साथ बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की इंडोर क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. अहम बात यह है कि बांगड़ टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच भी रह चुके हैं. लिहाजा उनके अनुभव का कोहली को फायदा मिलेगा. कोहली लम्बे समय से अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे थे. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया. आपको बता दें कि कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. जबकि आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. अब वे एक बार फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022 से पहले विराट कोहली ने शुरू की प्रैक्टिस, 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है मैच
Team India के लिए अब तक लकी साबित रहे हैं Deepak Hooda,डेब्यू के बाद खेले हर मैच में मिली जीत