Shreyas Iyer New Look: एशिया कप से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने कराया स्टाइलिश हेयरकट, शेयर की तस्वीर
भारत के मिडिल ऑर्डर बल्ल्बाज श्रेयस अय्यर ने एशिया कप से बाहर होने के बाद स्टाइलिश हेयरकट करवाया है. वह फिलहाल अपनी फॉर्म पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
Shreyas Iyer New Look: 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारतीय टीम एशिया कप के लिए 20 अगस्त को रवाना होगी. वहीं एशिया कप से बाहर हुए भारतीय टीम के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने स्टाइलिश हेयरकट कराया है.
नए लुक में नजर आए श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कुछ दिन पहले खत्म हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में रनों के लिए संघर्ष करते दिखे थे. इसके बाद हीं उनके स्थान पर एशिया कप में दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिली है. टीम में चयन नहीं होने के बाद श्रेयस अय्यर नए लुक में नजर आए हैं. दरअसल, उन्होंने स्टाइलिश हेयरकट करवाया है. श्रेयस हमेशा अपने लुक के साथ नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. वह हमेशा ट्रेडिंग हेयरकट रखते हैं. इस बार उन्होंने अपने बालों को छोटा रखने का फैसला किया है. श्रेयस फिटनेस पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं. फिलहाल वह अपनी फॉर्म में आई गिरावट से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं.
28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा भारत का मुकाबला
आपको बता दें कि एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त को होगा. जबकि इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इससे पहले सुपर फोर के 6 मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर फोर का पहला मैच शारजहां में 3 सितंबर को आयोजित होगा. जबकि इसका आखिरी मैच फाइनल से दो दिन पहले 9 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. सुपर फोर के पहले मैच को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले दुबई में ही आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की जल्द शुरू होगी बिक्री, जानें कब से खरीद सकेंगे फैन्स
IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को दी बड़ी चेतावनी, कहा- 2-1 से जीतेंगे सीरीज