Asia Cup 2022: इन विकेटकीपर बल्लेबाज पर रहेंगी सभी की नजरें, एक तो टूर्नामेंट में बना सकता है सबसे ज्यादा रन
एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है. इस बार एशिया कप में सभी टीमों को अपने विकेटकीपर बल्लेबाजों से काफी उम्मीदे हैं.
एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस लंबे वक्त से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के प्लेयर्स जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में कई विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसे हैं जो इस बार एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं. आइए नजर डालते हैं इन सभी विकेटकीपर बल्लेबाजों पर.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एशिया कप से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रिजवान ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिलाई थी. वहीं अब वह एशिया कप 2022 में भी बल्ले से धमाका कर सकते हैं. आपको बता दें की रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अबतक 56 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 की शानदार औसत से 1662 रन बनाए हैं. रिजवान टी20 में पाकिस्तान के लिए शतक भी लगा चुके हैं.
ऋषभ पंत
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत भी एशिया कप में सभी को चौंका सकते हैं. वह बल्ले से भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं. पंत ने अब तक भारत की ओर से खेले 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 883 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 65 रन है. पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह आईपीएल में शतक भी लगा चुके हैं.
मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश के अनुभवी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम एशिया कप में अपने बल्ले से बड़ा कारनाम कर सकते हैं. वह बांग्लादेश को पहली बार एशिया कप जिताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. आपको बता दें कि मुश्फिकुर ने बांग्लादेश के लिए अबतक 100 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन है.
रहमनुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तार का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह अबतक अफगानिस्तान के लिए 27 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इन मुकाबलों में 676 रन बनाए हैं. वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन है.
भानुका राजपक्षे
श्रीलंका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 77 का रहा है. वह कई लीग में अपने बल्लेबाजी का कौशल दिखा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: भारत-पाक मैच के टिकट पाने का एक और मौका, आईसीसी ने उठाया है यह कदम
इरफान पठान और उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर हुआ बुरा बर्ताव, ट्विटर के जरिए दर्ज करवाई शिकायत