Asia Cup 2022: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली आगामी एशिया कप 2022 की तैयारी में जुट गए हैं. पिछले 3 हफ्ते के ब्रेक के बाद विराट ने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वह अपने ब्रेक के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे. पर अब एशिया कप में चयन के बाद विराट कोहली ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मुकाबला अपने सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलने उतरेगी.
विराट ने शुरू किया अभ्यास
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप के पहले अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. कोहली ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपनी प्रैक्टिस की जानकारी दी है. कोहली पिछले लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब कोहली लंबे वक्त बाद अभ्यास करते दिखे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को यही उम्मीद लग रही है कि एशिया कप से यह दमदार बल्लेबाज वापस अपनी फॉर्म में लौटेंगे और टीम की जीत में अहम योगदान निभाएंगे.
कोहली की हुई है टीम इंडिया में वापसी
एशिया कप में भारत के टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे. लंबे वक्त के बाद कोहली और राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. हालांकि, कोहली अपनी विराट फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन विरोधी जानते हैं कि वह अकेले दम पर टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जिता सकते हैं. अब भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी एशिया कप में कोहली से सभी टीमों के खिलाफ विराट पारियों की उम्मीद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Raksha Bandhan Special: बहनों के कारण भारतीय क्रिकेट के स्टार बनें ये 5 दिग्गज, जानिए इनकी कहानी