Virat Kohli India vs Pakistan Asia Cup 2022 : भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने एक कैच छोड़ दिया. इसको लेकर अर्शदीप को काफी ट्रोल किया गया. इस सिलसिले में विराट कोहली ने अपना एक किस्सा साझा किया. कोहली ने बताया कि एक टाइम पर उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो जाएगा. कोहली ने टीम एनवायरमेंट की तारीफ की.


कोहली ने कहा, ''मुझे याद है मैं पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा था. मेरा पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच था और मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर एक बहुत ही खराब शॉट मारा था. मैं पांच बजे सुबह तक सीलिंग को देख रहा था, नींद ही नहीं आ रही थी. मुझे लगा कि वापस कभी चांस ही नहीं मिलेगा, मेरा करियर खत्म हो गया. ये सब चीजें फील करने के लिए नेचुरल हैं.'' 


उन्होंने खिलाड़ियों की गलतियों पर कहा, ''सीनियर प्लेयर आपके पास आते हैं. कल हम लोग बतौर टीम फिर से इकट्ठा होंगे. जब माहौल अच्छा होता है तो आप उस चीज से सीखते हैं. अगली बार जब आपके पास ऐसा मौका आए तो आप सोचेंगे कि मेरे पास कैच आए. मैं टीम एनवायरमेंट का क्रेडिट टीम मैनेजमेंट और कैप्टन को दूंगा. माहौल अच्छा है, आप गलतियां करते हैं तो उसे स्वीकार करें और लुक फॉरवर्ड करें.''


गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 60 रनों का योगदान दिया. जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्यों की पाकिस्तान की तारीफ


IND vs PAK: बुरे वक्त को लेकर विराट कोहली का निकला दर्द, बोले- ''धोनी के अलावा किसी ने नहीं किया मैसेज''