Virat Kohli New Record: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का यह मैच 4 सिंतबर को खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ था, लेकिन हांगकांग के खिलाफ इस खिलाड़ी 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली और फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिया. वहीं अब विराट कोहली आज पाकिस्तान के खिलाफ एक और खास रिकॉर्ड बना सकते हैं.


पाकिस्तान के खिलाफ छक्कों का शतक लगा सकते हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 97 छक्के लगा चुके हैं. इस तरह वह 100 छक्कों से महज 3 छक्के दूर हैं. विराट कोहली 3 छक्के लगाने के बाद स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अब तक रोहित शर्मा ही यह कारनामा कर पाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में बस रोहित शर्मा का नाम है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के पास इस स्पेशल क्लब में शामिल होने का शानदार मौका है. पूर्व भारतीय कप्तान 3 छक्के लगाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के अलावा दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने यह कारनामा किया हो.


रोहित शर्मा ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन जैसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. विराट कोहली 3 छक्के लगाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली अब तक 101 मैचों में 97 छक्के लगा चुके हैं. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 134 मैचों में 165 छक्के जड़े हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 121 मैचों में 172 छक्के लगाए हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: भारत की जीत की कामना लेकर बप्पा के शरण में पहुंचे भक्त, कहा- टीम इंडिया ही जीतेगी


IND vs PAK: जडेजा और दहानी चोटिल तो आवेश बीमार...बड़े बदलावों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, ऐसी होगी प्लेइंग 11