Asia Cup 2022 के हीरो रहे Wanindu Hasaranga, जानिए कैसे श्रीलंका को बनाया चैंपियन
Asia Cup 2022 Wanindu Hasaranga: श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया. इस टूर्नामेंट के हीरो टीम के बेहतरीन खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा रहे.
Asia Cup 2022 Wanindu Hasaranga Sri Lanka vs Pakistan, Final: श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शायद ही किसी को अंदाजा था कि श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी. लेकिन उसके खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को चकित कर दिया. अगर एशिया कप 2022 के हीरो की बात करें तो इसमें पहला नाम वानिंदु हसरंगा का आएगा. हसरंगा ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया.
हसरंगा ने फाइनल में श्रीलंका के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने छठे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे के साथ 58 रनों की साझेदारी निभाई. हसरंगा ने इस मुकाबले में 21 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए. इसके साथ-साथ उन्होंने 3 विकेट भी झटके. हसरंगा ने 4 ओवरों में 27 रन दिए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. इसी वजह से हसरंगा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया.
श्रीलंका ने सुपर फोर मैच में भी पाकिस्तान हराया था. इस मुकाबले में उसने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. हसरंगा ने सुपर फोर मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 ओवरों में महज 21 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इसके साथ-साथ महज 3 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 10 रन बना डाले थे. हसरंगा ने श्रीलंका की हर जीत में भूमिका अदा की है. उन्होंने इस मुकाबले में 9 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी