Asia Cup 2022: सुपर-4 का पहला मुकाबला जीतने के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कहा- बाकी दोनों मैच भी जीतेंगे
Mahesh Theekshana: सुपर-4 में अफगानस्तान पर जीत के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज महीश तीक्षणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम अच्छे कॉन्फिडेंस में है और हम आने वाले दोनों मुकाबले जीतेंगे.
Mahesh Theekshana On Sri Lankan Team: शारजाह में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. वहीं सुपर फोर मुकाबले में इस जीत के बाद श्रीलंका के गेंदबाज महीश तीक्षणा ने श्रीलंकाई टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आने वाले दोनों मुकाबले जीतेंगे
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले सुपर 4 मुकाबले को जीतने के बाद श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने कहा कि हमारी टीम अच्छी कॉन्फिडेंस में है और हम आने वाले अपने दोनों मुकाबले जीतेंगे. वहीं उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ चेस को लेकर कहा कि हमें पता था कि उनके पास एक अच्छी बॉलिंग अटैक है. पर हमें पता था कि हम उन्हें हरा सकते हैं. वहीं उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज के शानदार 84 रनों की अर्धशतकीय पारी पर कहा कि उनका लक अच्छा था इसलिए वह इस तरह की पारी खेल पाएं. बता दें कि श्रीलंका को अपने बाकी दो मुकाबले भारत और पाकिस्तान से खेलने हैं.
राजपक्षे ने पलटा था मैच
श्रीलंका के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने मैच पलट दिया था. 15वें ओवर में 119 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली थी. हालांकि, भानुका राजपक्षे आज कुछ और ही मूड में आए थे. उन्होंने नवीन उल हक के ओवर में चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. हालांकि, दूसरे छोर पर दनुष्का गुनाथिलाका ने भी महत्वपूर्ण 33 रन बनाए. वहीं राजपक्षे ने सिर्फ 14 गेंदों में 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली. राजपक्षे ने चार चौके और एक छक्का लगाया, वहीं गुनाथिलाका ने दो चौके और दो छक्के जड़े. अंत में वनिंदु हसारंगा ने भी महत्वपूर्ण नाबाद 16 रन बनाए. 9 गेंदों में की अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके जड़े. श्रीलंका इन छोटी-छोटी पारियों के बदौलत ही 176 रनों का लक्ष्य हासिल कर सकी.
वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान आज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 39 रन दिए. हालांकि, उन्हें एक सफलता भी मिली. इसके अलावा मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक को दो-दो विकेट मिले.
यह भी पढ़ें: