Asia Cup 2022 की चैंपियन श्रीलंका पर पैसों की बारिश, जानें किस खिलाड़ी को कितना मिला इनाम
Asia Cup 2022 Final Sri Lanka: श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया. जीत के बाद खिलाड़ियों को भारी इनामी राशि मिली.
Asia Cup 2022 Final Sri Lanka Prize Money: श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. श्रीलंका को जीत के भारी इनामी राशि मिली. कप्तान दासुन शनाका को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डेढ़ लाख डॉलर का चेक सौंपा. इसके साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' समेत कई खिलाड़ियों को इनामी राशि मिली. श्रीलंका ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 23 रनों से हराया.
श्रीलंका ने फाइनल में 23 रनों से जीत दर्ज की. उसे चैंपियन बनने पर 1.5 लाख डॉलर का चेक दिया गया. अगर इसे भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो यह करीब 1.2 करोड़ की राशि होगी. इस टूर्नामेंट के लिए वानिंदु हसरंगा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. उन्हें 15 हजार डॉलर का चेक दिया गया. यह भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 12 लाख रुपये होंगे. फाइनल मैच के लिए भानुका राजपक्षे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. राजपक्षे को 5 हजार डॉलर का चेक दिया गया. जबकि बेस्ट कैच ऑफ द मैच के लिए 3 हजार डॉलर का चेक दिया गया.
पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रही. उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पाक को इनामी राशि के तौर पर 75 हजार डॉलर (करीब 60 लाख रुपये) दिए गए. फाइनल में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 170 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 147 रन ही बना सकी.
📸 Snapshots from the Awards ceremony#RoaringForGlory #AsiaCup pic.twitter.com/x3ce40ieej
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2022
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 के लिए Team India की आज हो सकती है घोषणा, इस दिग्गज बल्लेबाज मिल सकती है जगह