SL Vs BAN Live: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच होगा एशिया कप का दूसरा मैच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?
SL Vs BAN Live Streaming: एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
![SL Vs BAN Live: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच होगा एशिया कप का दूसरा मैच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव? Asia Cup 2023 2nd match SL vs BAN live streaming how to watch Sri Lanka and Bangladesh match live in free SL Vs BAN Live: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच होगा एशिया कप का दूसरा मैच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/174fb9aaccb0ad293d998d777948cb721693446847975582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SL Vs BAN Free Live Streaming: एशिया कप 2023 का दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला गया था. वहीं दूसरे मैच में दोनों ही टीमें अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों के बगैर ही मैदान पर उतरेंगी. ऐसे में दोनों के बीच यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा.
श्रीलंका के लिए दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका और वानिंदु हसरंगा जैसे मुख्य खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. वहीं बांग्लादेश की ओर से तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन बाहर हो चुके हैं. ऐसे में दोनों बीच बेहद ही दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं, दोनों के बीच ये मुकाबला कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देखा जा सकता है.
कहां खेला जाएगा मैच?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का दूसरा मैच पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकल, श्रीलंका में खेला जाएगा.
कब होगी मुकाबले की शुरुआत?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार 31 अगस्त, गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से होगी. जबकि टॉस 2:30 पर फेंका जाएगा.
टीवी पर कैसे देखें लाइव?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के दूसरे मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
श्रीलंका का स्क्वाड
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, कुसल परेरा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेलागे, बिनुरा फर्नांडो.
बांग्लादेश का स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, अनामुल हक, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब.
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलकर क्या बोले नेपाल कप्तान रोहित पौडेल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)