Asia Cup 2023: तो क्या टीम इंडिया में बदल देनी चाहिए कोहली की बैटिंग पोजीशन? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया सुझाव
India vs Pakistan: एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. इस मुकाबले से पहले एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के समेत सभी प्लेयर्स मैदान पर उतर चुके हैं. दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि कोहली को नंबर 4 पर बैटिंग करनी चाहिए. वे इस पोजीशन के लिए परफेक्ट हैं. इससे वे मिडिल ऑर्डर को भी सपोर्ट कर सकेंगे.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक डिविलियर्स ने कोहली का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि वे नंबर 4 के लिए परफेक्ट हैं. वे किसी भी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा सकते हैं. मुझे नहीं पता वे इस नंबर पर खेलना चाहेंगे या नहीं. लेकिन टीम के लिए जिम्मेदारी निभाना ही सबसे अहम बात है. आपको जो भी जिम्मेदारी मिले, उसे निभाइए.''
डिविलियर्स ने भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र करते हुए कहा, भारत और पाकिस्तान इस बार एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि श्रीलंका के पास भी बड़ी टीमों को परेशान करने की क्षमता है.
गौरतलब है कि कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए खेले हैं. कोहली ने इस बैटिंग पोजीशन पर 210 मैच खेले हैं. इस दौरान 10777 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 39 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. वे नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 39 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1767 रन बनाए हैं. कोहली ने इस बैटिंग पोजीशन पर 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.
एशिया कप के लिए भारत की टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: कोच द्रविड़ के साथ टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, कोहली के साथ बैटिंग करते दिखे श्रेयस अय्यर