Afghanistan Squad for 2023 Asia Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 2023 एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया है. हशमतुल्लाह शाहिदी को इस टीम की कमान सौंपी गई है.
2023 एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
2023 एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी.
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो
इन मुकाबलों की टाइमिंग क्या होगी?
एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. एशिया कप के मुकाबले कैंडी, मुल्तान, लौहार और कोलंबो में खेले जाएंगे. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला 30 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे से कैंडी में खेला जाना है. भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को कैंडी में 1 बजे से खेला जाएगा. वहीं, अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच 5 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से लाहौर में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में यानि 50-50 ओवर के खेले जाएंगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कारण एशिया कप का फॉर्मेट 20-20 ओवर का था. लेकिन इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है.