Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में अभी तक किसी एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वह श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे हैं. भारत के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सहित कुल 5 विकेट हासिल करने के बाद वेल्लालागे ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी अपनी स्पिन का जादू दिखाया. वेल्लालागे ने इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को अपना शिकार बनाया जिनका स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अब तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.


दुनिथ वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में शुभमन गिल को जहां स्टंप आउट कराया. वहीं रोहित शर्मा को उन्होंने अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया था. इसके अलावा वेल्लालागे ने कोहली और हार्दिक को भी अपना शिकार बनाया. वहीं उन्होंने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया, जिसमें एक समय उन्होंने अपनी पारी से मैच को काफी रोमांचक बना दिया था.


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वेल्लालागे ने वनडे रैंकिंग में इस समय नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज बाबर आजम को अपनी एक शानदार गेंद पर स्टंपिंग आउट करवाकर पवेलियन भेजा. बाबर इस मैच में 35 गेंदों में 29 रन बनाकर अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे.






वेल्लालागे ने अब तक हासिल किए 10 विकेट


दुनिथ वेल्लालागे ने एशिया कप 2023 में अब तक 5 मैचों में खेलते हुए 40 ओवरों की गेंदबाजी की है. इसमें उन्होंने 17.20 के औसत से कुल 10 विकेट हासिल किए है. वेल्लालागे ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 25 के औसत से 19 विकेट हैं. इस दौरान वह एक मुकाबले में 5 विकेट हासिल करने में भी कामयाब हुए हैं. दुनिथ ने एक टेस्ट मैच भी खेला है जिसमें वह कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव के लिए कुलदीप यादव ने कही दिल छू लेने वाली बात, देखें वायरल वीडियो