Asia Cup 2023: एशिया कप शेड्यूल से बांग्लादेश बोर्ड नाखुश, कहा- यात्रा से खिलाड़ियों की तैयारी पर पड़ेगा असर
Asia Cup: 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप में बांग्लादेश की टीम को अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को श्रीलंका में जबकि दूसरा 3 सितंबर को लाहौर में खेलना है.
BCB Unhappy With Asia Cup Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का एलान होने के साथ यह साफ हो गया कि टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेले जा रहे एशिया कप के कार्यक्रम को लेकर भी अब नाराजगी देखने को मिल रही है. इसमें सबसे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बट ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. वहीं अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी आधिकारिक शेड्यूल को लेकर नाखुशी जाहिर की है.
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों में से सिर्फ भारत को छोड़कर बाकी सभी पाकिस्तान और श्रीलंका में अपने मुकाबले खेलेंगे. वहीं भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी. पाक पूर्व कप्तान ने इस शेड्यूल को अजीबोगरीब बताते हुए पीसीबी पर निशाना साधा था. BCB के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनुस ने टूर्नामेंट के दौरान यात्रा को लेकर खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ने की बात कही है.
बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनुस ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि हमें अपना पहला ग्रुप मैच श्रीलंका में जबकि दूसरा पाकिस्तान में खेलना है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते, हमें जाना ही होगा. हम चार्टर्ड प्लेन से यात्रा करेंगे, यह एशियन क्रिकेट काउंसिल की जिम्मेदारी है. निश्चित रूप से हम बेहतर एयरलाइन से यात्रा करना चाहेंगे. अगर यह एक नेशनल एयरलाइन या चार्टर्ड प्लेन है तो निश्चित रूप से यह सभी के लिए अच्छा होगा.
खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर खुद को तैयार करना होता है
अपने बयान में जलाल ने आगे कहा कि हवाई यात्रा करने के लिए आपको उड़ान से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचाना होता है. खिलाड़ियों को इसके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों तरीके से खुद को तैयार रखना होगा. अन्य सभी टीमें शेड्यूल से सहमत हैं तो हमें भी उसी अनुसार आगे बढ़ना होगा.
यह भी पढ़ें...