BCCI announce India Squad For 2023 Asia Cup: एशियाई क्रिकेट का महासंग्राम यानी एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाना है. हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. फैंस बेसब्री से एशिया कप के लिए टीम इंडिया के एलान का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
दरअसल, एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. भले ही BCCI ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे कब एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करेंगे, लेकिन रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया है.
इस दिन होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान
इनसाइडस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI 20 अगस्त को 2023 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी. हालांकि, एक फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर एशिया कप से दूर रह सकते हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट्स सत्र में भाग लेने के बावजूद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाया है.
एशिया कप में श्रेयस अय्यर का ना खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम अभी तक चार नंबर की समस्या को सुलझा नहीं सकी है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने चार नंबर पर बैटिंग की, लेकिन वह अय्यर की कमी को पूरा नहीं कर सके.
केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी तय
एशिया कप के लिए टीम में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. राहुल अपनी चोट से उबर रहे हैं और एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं. वहीं बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें...