BCCI's Five-Nation tournament: एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कथित तौर पर पांच देशों के बीच होने वाले एक टूर्नामेंट की योजना बना रही है क्योंकि इस साल होने वाले एशिया कप के रद्द होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने देश में टूर्नामेंट की मेज़बानी के रूख पर कायम है. 


बीसीसीआई ने बीते साल अक्टूबर में इस बात का ऐलान कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके साथ ये भी कहा गया था कि टूर्नामेंट को किसी किसी न्यूट्रल वेन्यू में शिफ्ट कराया जाएगा. इससे पहले 2018 में हुए एशिया कप मेज़ाबनी भारत के पास थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते टूर्नामेंट को यूएई में करवाया गया था. 


पाकिस्तान ने पेश किया हाइब्रिड मॉडल?


रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने एक हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की थी. पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से कथित तौर पर इस मॉडल में कहा गया था कि टूर्नामेंट में शामिल बाकी सभी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगी, जबकि भारतीय टीम किसी और देश में. हालांकि, रिपोर्ट्स में बाद में ये भी दावा किया गया था कि बीसीसीआई की ओर से इस मॉडल को खारिज कर दिया गय़ा. 


वहीं इसी बीच, एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने करीब दो हफ्तों पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में कहा था कि हम 2023 एशिया कप के वेन्यू को अंतिम रूप देने और भारत-पाकिस्तान मैच पर स्पष्टता के लिए बाकी देशों से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.


कैंसल हो सकता है टूर्नामेंट?


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट को अपने देश करवाने के रुख पर कायम है. इसे देख टूर्नामेंट (एशिया कप 2023) के कैंसल होने की संभावना जताई जा रही है और इसे देखते रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई पांच देशों के टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है, जो एशिया कप के दौरान खाली विंडो में हो सकता है. हालांकि इसको लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर साफ नहीं किया गया है. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: सूर्यकुमार यादव की इस अदा से गदगद हुए नन्हे फैंस, वीडियो में देखें कैसे जीता सभी का दिल