Asia Cup 2023: भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? सवाल पर क्या बोले BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी?
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष जय शाह (Jai Shah) ने साफ तौर पर कहा था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
![Asia Cup 2023: भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? सवाल पर क्या बोले BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी? Asia Cup 2023: BCCI President Roger Binny says government will decide whether the Indian team will go to Pakistan or not Asia Cup 2023: भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? सवाल पर क्या बोले BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/27925cc22105d8beef6757085fb0744b1666283131097428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Roger Binny On Pak Tour: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Rogery Binny) ने कहा कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर बीसीसीआई (BCCI) फैसला नहीं ले सकता है. रोजर बिन्नी ने कहा कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर फैसला भारत सरकार लेगी. दरअसल, रोजर बिन्नी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (Karnataka State Cricket Association) द्वारा बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे.
'यह फैसला भारत सरकार को करना है'
रोजर बिन्नी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने के मसले पर अभी तक भारत सरकार से संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन आखिरी फैसला भारत सरकार को करना है. उन्होंने कहा कि यह फैसला बीसीसीआई को नहीं करना है. अगर भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी, तो यह फैसला भारत सरकार को करना है. रोजर बिन्नी कहते हैं कि भारतीय टीम कहीं खेलने जाए या फिर कोई देश खेलने के लिए भारत आए, इसके लिए भारत सरकार की सहमति जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि हमें सरकार पर भरोसा करना होगा. हालांकि, अब तक इस मसले पर सरकार से संपर्क नहीं किया गया है.
'पाकिस्तान जाने के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी जरूरी'
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष जय शाह (Jai Shah) ने साफ तौर पर कहा था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्र्ल वेन्यू पर खेला जाए. वहीं, गुरूवार को केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी, तो इसके लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) से मंजूरी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने जमकर की गांगुली की तारीफ, कहा- सौरव भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े नाम
Watch Video: UAE के खिलाफ नामीबिया की हार के बाद रो पड़े डेविड वीजे, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)