KL Rahul And Shreyas Iyer News in Hindi: 2023 एशिया कप के आगाज़ से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर 21 अगस्त को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में एशिया कप कैम्प में शामिल होने के लिए तैयार हैं. 


इनसाइडस्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही एशिया कप कैम्प में हिस्सा लेंगे. भले ही यह दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो या नहीं. इनसाइडस्पोर्ट्स ने एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा, "दोनों (राहुल और अय्यर) कैंप में रहेंगे. भले ही केएल राहुल या श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट न हों, लेकिन वे टीम का अहम हिस्सा हैं. तो, दोनों शिविर में शामिल होंगे."


बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि राहुल और अय्यर अपनी रिकवरी प्रक्रिया के तहत शिविर में शामिल होंगे और एशिया कप के लिए मंजूरी मिलने से पहले टीम प्रबंधन उनका मूल्यांकन करेगा. 


आईपीएल 2023 में नहीं खेले थे अय्यर


गौरतलब है कि चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर लंबे वक्त से एक्शन में नहीं हैं. वह आईपीएल 2023 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे. वहीं केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे. उन्होंने 9 मैच खेले थे. इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. दोनों खिलाड़ी एनसीए में मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. 


राहुल हुए फिट, लेकिन अय्यर पर संस्पेंस बरकरार


TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल 2023 एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उबलब्ध हैं. NCA के कोच केएल राहुल की रिकवरी से काफी खुश हैं. बता दें कि एशिया कप में राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभाल सकते हैं. हालांकि, अभी तक श्रेयस अय्यर को लेकर संस्पेंस बरकरार है. 


यह भी पढ़ें...


Riyan Parag: सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लोग करते हैं ट्रोल?