India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में हिटमैन अंदाज देखने को मिला. पारी के पहले ही ओवर में रोहित ने शाहीन अफरीदी को छक्का लगाने के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में एक नया इतिहास भी रच दिया. अब वह वनडे क्रिकेट में शाहीन अफरीदी के खिलाफ पहले ओवर छक्का लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने पहले ओवर की पहली 5 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया. शाहीन ने ओवर की आखिरी गेंद को रोहित के पैरों की तरफ फेंकने का प्रयास किया और हिटमैन ने इसे लेग साइड की तरफ फ्लिक करते हुए उसे बाउंड्री लाइन के बाहर छक्के के लिए पहुंचा दिया.


इस मैच में दोनों भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने शाहीन के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और उनके शुरुआती 3 ओवरों के स्पेल में कुल 31 रन बना दिए. इस दौरान गिल ने अफरीदी के दूसरे और तीसरे ओवर में 3-3 चौके भी लगाए. गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली.






49 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे रोहित


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 49 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित के वनडे करियर में 240 पारियों में यह 50वां अर्धशतक था. वहीं रोहित ने गिल के साथ मिलकर वनडे में चौथी बार ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रोहित का वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 18वीं पारी में यह 7वां अर्धशतक है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: वेंकटेश प्रसाद की सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला