Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए जारी हुई कमेंटेटर्स की लिस्ट, देखें गंभीर समेत किसे मिली जगह
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स की एक लिस्ट सामने आई है. इसमें गौतम गंभीर और रवि शास्त्री समेत चार भारतीयों को जगह मिली है.
Asia Cup 2023 Ravi Shastri Gautam Gambhir: एशिया कप 2023 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इसके लिए टीम भी घोषित कर दी है. हालांकि भारत ने अभी तक टीम घोषित नहीं की है. एशिया कप में कमेंट्री करने वाले पूर्व खिलाड़ियों की एक लिस्ट सामने आई है. इसमें गौतम गंभीर और रवि शास्त्री समेत 4 भारतीयों को जगह मिली है. लिस्ट पाकिस्तान के भी पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं.
एशिया कप में चार पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स कमेंट्री करेंगे. रवि शास्ती अनुभवी कमेंटेटर हैं. वे रिटायरमेंट के बाद से ही अक्सर बड़े-बड़े मुकाबलों में कमेंट्री करते दिख जाते हैं. शास्त्री आईसीसी के टूर्नामेंट्स के साथ-साथ द्विपक्षीय सीरीज में भी कमेंट्री करते हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी अहम भूमिका निभाते हैं. शास्त्री के साथ-साथ गौतम गंभीर, दीपदास गुप्ता और इरफान पठान का भी नाम शामिल है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और रमीज राजा का नाम भी लिस्ट में शामिल है. अकरम अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उनके मैदान से जुड़े से कई किस्से आज भी याद किए जाते हैं. अतहर अली खान का नाम भी लिस्ट में शामिल है.
बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. इसमें ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर के छह मैच खेले जाएंगे. सुपर फोर मैचों का आगाज 6 सितंबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का पहला मैच भी पाकिस्तान से ही है. यह मैच 2 सितंबर को आयोजित होगा.
एशिया कप के लिए कमेंटेटर्स : रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, गौतम गंभीर, इरफ़ान पठान, दीप दासगुप्ता, रमीज राजा, वसीम अकरम, वकार यूनिस, वाजिद खान, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, स्कॉट स्टायरिस.
यह भी पढ़ें : Watch: किंग कोहली ने फैन से किया सेल्फी देने का वाद, Video में देखें पूरा मामला