Asia Cup 2023: इस साल होने वाले एशिया कप के आयोजन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पीसीबी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के बिना ही एशिया कप के आयोजन का प्लान बना लिया है. इससे पहले बीसीसीआई ने पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल को रिजेक्ट कर दिया था.
दरअसल, इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है. इसी बात को लेकर सारे विवाद की शुरुआत हुई है. पाकिस्तान के साथ सुरक्षा मसले की वजह से बीसीसीआई ने अपनी टीम भेजने से इंकार दिया है. इसके बाद पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल निकालते हुए भारत के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने का विकल्प दिया. लेकिन बीसीसीआई ने इस मॉडल को भी नकार दिया.
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमें पाकिस्तान के बिना ही खेलने को तैयार हैं. एशिया क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका में टूर्नामेंट का आयोजन करवाने की तैयारी कर ली है. अगर पाकिस्तान को हिस्सा लेना है तो उसे श्रीलंका में ही खेलना होगा. अगर पाकिस्तान इस विकल्प को स्वीकार नहीं करता है तो उसे एशिया कप से बाहर ही रहना होगा.
वर्ल्ड कप तक पहुंचा विवाद
एशिया कप का विवाद इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक पहुंच गया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार ये धमकी दी जा रही है कि अगर भारत एशिया कप उसकी जमीन पर नहीं खेलता है तो वह वर्ल्ड कप का बॉयकॉट कर सकता है. हालांकि आईसीसी चेयरमैन की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ऐसा कोई कदम उठाने की हिदायत दी जा रहा है. अगर पीसीबी इस विकल्प को चुनता है तो उसे आईसीसी से कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
पीसीबी चीफ नजम सेठी के तेवर वर्ल्ड कप खेलने को लेकर नरम भी हुए हैं. पीसीबी चीफ ने अब सारे मुद्दे को पाकिस्तान सरकार पर छोड़ दिया है. नजम सेठी का कहना है कि अगर पाकिस्तान की सरकार इजाजत देगी तो उनकी टीम भारत में जाकर वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी.