Asia Cup 2023 Final: भारत-श्रीलंका फाइनल मैच बारिश की वजह से हुआ कैंसिल तो कौन बनेगा विनर? एक क्लिक में जानें
India vs Sri Lanka Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो पढ़िए विजेता कौन होगा.
India vs Sri Lanka Final Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है. अगर रविवार को मैच के दौरान बारिश हुई तो यह रिजर्व डे पर खेला जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश ने खलल डाला तो भी एशिया कप 2023 के लिए टीम को विनर बनाया जाएगा. इस स्थिति में दोनों ही टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित होंगी.
टीम इंडिया ने सुपर फोर मुकाबलो में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली थी. लेकिन उसे आखिरी सुपर फोर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं श्रीलंका ने भी सुपर फोर मुकाबलों में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई. उसे एक मैच में भारत ने हराया था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. अगर फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो यह रिजर्व डे पर खेला जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 18 सितंबर (सोमवार) को फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. फाइनल मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना है. चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था, तब भारत-श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता बनाया गया था.
बता दें कि भारत के लिए फाइनल में विराट कोहली और शुभमन गिल अहम भूमिका निभा सकते हैं. शुभमन फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 5 मैचों में 275 रन बनाए हैं. शुभमन ने इस दौरान एक शतक लगाया था. विराट कोहली और केएल राहुल भी एक-एक शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: जब रोहित शर्मा ने शुभमन गिल से कहा- पागल है क्या? सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल