IND vs SL: एशिया का नया 'किंग' बना भारत, फाइनल में सिराज के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने; सिर्फ 6.1 ओवर में जीती टीम इंडिया
India vs Sri Lanka: 2023 एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर कहर बनकर टूटे. सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत को एशिया कप का खिताब जिताया.
India vs Sri Lanka Final: 2023 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. रविवार को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत को आठवीं बार एशिया कप का खिताब जिताया.
भारत ने फाइनल मुकाबला महज़ 6.1 ओवर में ही जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 50 रनों पर ही ढेर हो गई. वनडे फाइनल में यह किसी भी टीम का लोवेस्ट स्कोर है. इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग आए और 263 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिला दी.
भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीता. भारत को एशिया का किंग बनाने वाले मोहम्मद सिराज ने कई बड़े कीर्तिमान बनाए. खिताबी मुकाबले में सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी. इसके साथ ही सिराज एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए.
सिर्फ 37 गेंदों में भारत ने जीता फाइनल मुकाबला
श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने इस मामूली से लक्ष्य को सिर्फ 37 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. गिल ने 6 चौके लगाए तो ईशान ने तीन चौके जड़े.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर हो गई. भारत के खिलाफ किसी विपक्षी टीम का यह लोवेस्ट टोटल है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया.
भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. सिर्फ कुसल मेंडिस 17 और दुशन हेमंथा 13 ही दहाई का आंकड़े को छू सके. वहीं पथुम निसांका 02, कुसल परेरा 00, सदीरा समराविक्रमा 00, चरिथ असालंका 00, धनंजय डी सिल्वा 04, दसुन शनाका 00, दुनिथ वेल्लालागे 08 और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट
फाइनल मुकाबले में सिराज के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए. दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए. एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट झटके हैं. इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इसी टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था.
भारत ने दर्ज की वनडे में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
श्रीलंका के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की गेंदें शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 263 गेंदों पहले यह मैच जीत लिया. इससे पहले साल 2001 में भारतीय टीम की वनडे में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीत आई थी. केन्या के खिलाफ मैच में टीम ने ब्लोंमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंदों पहले मुकाबला अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें-