Asia Cup 2023 Final Match Weather: एशिया कप 2023 में श्रीलंका में खेले जा रहे मुकाबलों में बारिश की वजह से अब तक काफी खलल पड़ते हुए देखा गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था. वहीं सुपर-4 में जब दोनों टीमें फिर आमने-सामने आईं तो मैच खराब मौसम की वजह से रिजर्व डे में पूरा कराने का फैसला लिया गया. कोलंबो में हो रही लगातार बारिश की वजह से यहां पर 17 सितंबर को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले के वेन्यू को भी बदलने की खबरें सामने आ रही हैं.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है. अब टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार खराब मौसम की वजह से इस खिताबी मुकाबले को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट किए जाने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसको लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तरफ से शेड्यूल में बदलाव पर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व डे में धुलने का खतरा मंडरा रहा है. इस मैच के बाद ही एसीसी फाइनल मुकाबले के वेन्यू को शिफ्ट करने पर कोई फैसला ले सकता है. इससे पहले भी कोलंबो में खराब मौसम को लेकर वेन्यू बदलने की खबरें सामने आई थी लेकिन बाद में एसीसी ने सभी मैच यहीं पर कराने का फैसला किया था.
कैंडी में खेले गए थे 3 ग्रुप मैच
श्रीलंका के कैंडी में एशिया कप 2023 के 3 ग्रुप मुकाबलों का आयोजन हुआ था. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला भी शामिल है जो भारतीय पारी के बाद बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था. वहीं भारत-नेपाल मुकाबले में भी बारिश के चलते उसे कम ओवरों का खेला गया था. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ यहां पर मुकाबला बिना किसी खलल के पूरा हुआ था.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK Weather: कोलंबो की बारिश देख आर अश्विन ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, बोले- गरम चाय और...