Siraj Dedicates His MOTM Award To Groundsman: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपने वनडे करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. सिराज ने इस मैच में अपने 7 ओवरों के स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद सिराज ने अपने इस अवॉर्ड प्राइज मनी को श्रीलंकाई ग्राउंड्समैन को समर्पित कर दिया.
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब के तौर पर 5,000 यूएस डॉलर मिले. सिराज ने इस अवॉर्ड को पाने के बाद कहा कि मैं लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पा रहा था. इस मैच में मुझे वह कामयाबी मिली. इस विकेट पर गेंद आज गेंद स्विंग भी हो रही थी जिसका लाभ मैने उठाया. मैं यह प्राइज मनी को ग्राउंड्समैन को देना चाहता हूं. यह टूर्नामेंट उनकी बिना होना संभव नहीं था.
एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन बारिश की वजह मैच लगभग 1 घंटे की देरी से शुरू हो सका. इसके बाद सिराज के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका की पारी को 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 रनों पर समेट दिया था. वहीं इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की.
एसीसी ने भी ग्राउंड्समैन के लिए किया प्राइज मनी का एलान
श्रीलंका में एशिया कप के मुकाबलों के दौरान बारिश का काफी खलल देखने को मिला है. ऐसे में ग्राउंड्समैन की लगातार मेहनत की वजह से मैचों को पूरा कराने में मदद मिली. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इनके काम की सराहना करते हुए कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 यूएस डॉलर की रकम का एलान प्राइज मनी के तौर पर करते हुए उन्हें फाइन मैच के बाद यह राशि दी.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023 Final: कुलदीप यादव को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', पढ़ें कितनी मिली प्राइज मनी