Asia Cup 2023 Final Team India: टीम इंडिया ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 का फाइनल में हराकर खिताब जीत लिया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने स्पिन फ्रैंडली पिच पर कहर बरपाया और खिताब अपने नाम किया. भारत की ऐतिहासिक जीत पर सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक, कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी. इरफान पठान ने तो पड़ोसी देश का जिक्र करके चुटकी ले ली. इस तरह के कई दिलचस्प पोस्ट देखने को मिले. भारत ने श्रीलंका को पहले 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया. इसके बाद महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट लिए. 


सचिन ने एक्स (ट्विटर) पर भारतीय टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई. श्रीलंका क्रिकेट के लिए मुश्किल दिन रहा. मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि मोहम्मद सिराज के स्पेल को संभालना आसान नहीं रहा होगा.'' युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, मिताली राज और वीरेंद्र सहवाग समेत कई क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.


श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. हेमंथा ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए. श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.1 ओवरों में मैच जीत लिया. शुभमन गिल और ईशान किशन नाबाद रहे.
























यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Final: कुलदीप यादव को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', पढ़ें कितनी मिली प्राइज मनी