India vs Sri Lanka Final- Innings Highlights: कोलंबो में 2023 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर हो गई. भारत के खिलाफ किसी विपक्षी टीम का यह लोवेस्ट टोटल है. 


तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट


फाइनल मुकाबले में सिराज के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए. दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए. एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट झटके हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया.   


कोलंबो में आया सिराज का तूफान 


कोलंबो में सिराज के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए. सिराज ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट झटके. सिराज ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को पवेलियन की राह दिखाई. 






श्रीलंका के 9 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा


भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. सिर्फ कुसल मेंडिस 17 और दुशन हेमंथा 13 ही दहाई का आंकड़े को छू सके. वहीं पथुम निसांका 02, कुसल परेरा 00, सदीरा समराविक्रमा 00, चरिथ असालंका 00, धनंजय डी सिल्वा 04, दसुन शनाका 00, दुनिथ वेल्लालागे 08 और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे.  






यह भी पढ़ें...


IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था ऐसा


IND vs SL: फाइनल मुकाबले में सिराज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा