Asia Cup 2023 Final: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के पांचवें सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट हरा दिया. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस वजह से डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य तय हुआ था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 252 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है.


श्रीलंकाई टीम एशिया कप (वनडे और टी20) के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम बन गई है. श्रीलंका की टीम 12 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. इस मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम 10 बार फाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान की बात करें तो वह तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम 5 बार फाइनल में पहुंची है. बांग्लादेश की टीम 3 बार फाइनल में पहुंची है.


गौरतलब है कि सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट गंवाकर 252 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर शफीक ने 69 गेंदों में 52 रन बनाए. टीम के लिए रिजवान ने अहम पारी खेली. उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. रिजवान ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.  


बता दें कि अब श्रीलंका का फाइनल में भारत से मुकाबला होगा. यह मैच रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच एक मैच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द गया था. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ था. इसके बाद टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. भारत ने पाकिस्तान को अगले मैच में बुरी तरह हराया. उसने 228 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया. अब टीम इंडिया को दो मैच और खेलने हैं.


यह भी पढ़ें : PAK vs SL: पाकिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, श्रीलंका ने दी मात, मेंडिस-असलंका ने खेली मैच विनिंग पारी