Asia Cup 2023 Final: 'वनडे बोल के T20 दिखा दिया', 37 गेंदों में भारत की जीत पर फैंस के दिलचस्प रिएक्शन
India vs Sri Lanka, Final: भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ महज 37 ओवरों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत पर दिलचस्प रिएक्शन मिले.
India vs Sri Lanka, Final Asia Cup 2023: भारत ने मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत एशिया कप 2023 के फाइनल में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. श्रीलंकाई टीम पहले बैटिंग करते हुए 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई. इसके जवाब में भारत ने 37 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की जीत पर फैंस के दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिला. एक फैन ने लिखा कि वनडे बोलकर टी20 मैच दिखा दिया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. भारत ने उसे 15.2 ओवरों में ऑल आउट कर दिया. श्रीलंका ने 50 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. श्रीलंका के दिए लक्ष्य के जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के 10 विकेट से मैच जीत लिया. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 6.1 ओवरों तक बैटिंग करने पड़ी, यानी कि उसने मैच 37 गेंदों में ही जीत लिया.
भारत-श्रीलंका फाइनल मैच को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट किए हैं. एक फैन ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'वनडे बोलकर टी20 दिखा दिया'. इसके साथ-साथ और भी पोस्ट देखने को मिले. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 6 विकेट लिए और 21 रन दिए. सिराज की भी काफी तारीफ हो रही है.
वनडे बोल के T20 दिखा दिया 😭
— Swati Mishra (@swati_mishr) September 17, 2023
Srilankans thought "clouds hai" benefit le sakthe hai.
— Sudarshan Jayaramu (@sudarshanunique) September 17, 2023
Magar #MohammadSiraj ka plan kuch aur tha. 💪😂😂😂#INDvSL #AsiaCupFinals#AsiaCup23 pic.twitter.com/xVZH0uda1y
Pak team be like :
— Ajay Pawar (@ajay_spawar107) September 17, 2023
Yah Kam to ham bhi kar lete par BCCI hame bhej diya Karachi NUKSAN hogya...#INDvSL #AsiaCupFinal https://t.co/64ITLPlMDT
'#Siraj in #UP112 mode'
— UP POLICE (@Uppolice) September 17, 2023
Taking the target by surprise, swiftly and sharply!#INDvsSL #TeamIndia #AsiaCup2023 pic.twitter.com/UIRuxla6eX
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया की खिताब जीत पर सचिन से लेकर युवराज तक कई क्रिकेटर्स ने दी बधाई, देखें किसने क्या लिखा