Irfan Pathan On Sri Lanka: श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. श्रीलंका ने सुपर-4 में पाकिस्तान को DLS मैथड के ज़रिए 2 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट बुक किया. अब टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर, रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान से जीत के बाद श्रीलंका को फ्यूचर यानी भविष्य की टीम बताया. 


पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि आखिर क्यों श्रीलंका फ्यूचर की टीम है. पठान ने एक ट्वीट के ज़रिए इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि टीम के पास बल्लेबाज़ हैं जो बॉलिंग कर सकते हैं. उनके बैटिंग लाइनअप लंबा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “पिछले कुछ मैचों में श्रीलंका बेहद ही शानदार खेली है. उनके पास शुद्ध बल्लेबाज़ हैं जो बॉलिंग कर सकते हैं. लंबा बैटिंग लाइनअप. ज़ाहिर तौर पर फ्यूचर के लिए टीम. 




टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच हारी श्रीलंका 


एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने कुल पांच मैच खेले, जिसमें टीम ने सिर्फ एक मुकाबला भारत के खिलाफ गंवाया है, बाकी सभी मैचों में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. भारत के खिलाफ मैच में भी श्रीलंका की ओर शानदार बॉलिंग देखने को मिली थी. 


टूर्नामेंट में श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में पहला मैच बांग्लादेश को 5 विकेट हराया और ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 रन से शिकस्त दी. फिर सुपर-4 में एक बार फिर श्रीलंका और बांग्लादेश आमना-सामना हुआ, जिसमें श्रीलंका 21 रनों से विजयी रही. हालांकि इसके बाद टीम को सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 


फिर सुपर-4 के तीसरे और आखिरी मैच में DLS के तहत पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. गौरतलब है कि श्रीलंका ने 2022 के एशिया कप में खिताब जीता था, तब टीम फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर चैंपियन बनी थी.  


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं नसीम शाह