Asia Cup 2023: तो क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? PCB को मिली चार मैचों की मेजबानी
IND vs PAK: एशिया कप का आयोजन 2 देशों में किया जाएगा. पाकिस्तान में टूर्नामेंट के 4 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि श्रीलंका 9 मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन क्या टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान में खेलेगी?
Asia Cup 2023 Venue: एशिया कप 2023 के शेड्यूल और वेन्यू का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच किया जाएगा. वहीं, एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस तरह एशिया कप 2023 का आयोजन 2 देशों में किया जाएगा. पाकिस्तान में टूर्नामेंट के 4 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि श्रीलंका 9 मैचों की मेजबानी करेगा. भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेलेगी, यानि पाकिस्तान में टीम इंडिया के मुकाबले नहीं होंगे.
पाकिस्तान के किस-किस शहर में मुकाबले खेले जाएंगे मुकाबले?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 के शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान Vs नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, अफगानिस्तान Vs श्रीलंका और बांग्लादेश Vs श्रीलंका मैच शामिल हैं. भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे. इसके अलावा एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भी श्रीलंका में खेला जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान के किस-किस शहर में मुकाबले खेले जाएंगे, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है.
श्रीलंका में इन मैचों का होगा आयोजन
भारत बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम नेपाल मैच का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा. वहीं, इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-4 के सभी मैच और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुझाव दिया था कि अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान आने से एतराज है तो हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन किया. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान करता, लेकिन भारतीय टीम के मुकाबले किसी न्यूट्र्ल वेन्यू पर खेले जाते. बहरहाल, अब एशिया कप 2023 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है
ये भी पढ़ें-