Asia Cup 2023 Host: एशिया कप 2023 पर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एशिया कप 2023 (Asia Cup 203) का आयोजन पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा. एशिया कप 2023 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या फिर कतर (Qatar) में किया जाएगा. हालांकि, एशिया कप 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा, इस पर अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ये तकरीबन तय माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान नहीं करेगा.


बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने?


दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है. बीसीसीआई इस बात पर अड़ी है कि पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इस वजह से भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर एशिया कप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो हमारी टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. फिलहाल, दोनों मुल्कों के बीच इस मसले पर तकरार बरकरार है.


आईसीसी मीटिंग में क्या-क्या हुआ?


वहीं, बुधवार को आईसीसी की मीटिंग हुई. आईसीसी की इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर बात हुई. दरअसल, इससे पहले कयास लग रहे थे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत नहीं जाएगी, बल्कि अपने मुकाबले बांग्लादेश में खेल सकती है, लेकिन आईसीसी ने इन कयासों को खारिज कर दिया है. पीटीआई की मानें तो आईसीसी की मीटिंग में इस मुद्दे पर बात तक नहीं हुई. इसके अलावा आईसीसी दूर-दूर तक इस बाबत सोच तक नहीं रही है कि वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले बांग्लादेश में भी खेले जाएं. बहरहाल, ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: क्या भारत के बजाय बांग्लादेश में अपने मुकाबले खेलेगी पाकिस्तानी टीम? आईसीसी ने दिया जवाब


Most T20I Wickets: शाकिब अल हसन इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, देखें पूरी लिस्ट