Asia Cup 2023: टीमों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होने मचा बवाल, PCB पर पूर्व पाक खिलाड़ियों ने साधा निशाना
Pakistan Cricket Board: एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि पहली बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, जिसमें मैच पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में भी खेले जायेंगे.
Former Pakistani Player Not Happy With PCB And ACC: एशिया कप 2023 की शुरुआत होने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अब अपने पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. इसका कारण एशिया कप में खेल रही सभी टीमों की जर्सी है, जिसमें मेजबान देश होने के नाते पाकिस्तान का नाम उसमें होना चाहिए था. सभी टीमों की जर्सी में एशिया कप के लोगो के नीचे मेजबान देश का नाम होता है. हालांकि इस बार किसी भी टीम की जर्सी में यह देखने को नहीं मिला.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस कारण अपने पूर्व खिलाड़ियों के साथ फैंस की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हाल में ही जब पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी जारी किया तो उसमें वर्ल्ड कप लोगो के नीचे भारत का नाम भी लिखा था, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान देश है.
पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस मुद्दे पर पीसीबी को घेरते हुए कहा कि यह ऐसा मामला है जिसपर पीसीबी को शांत नहीं रहना चाहिए और एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए क्योंकि यह उनका टूर्नामेंट है. इसपर पीसीबी की तरफ से भी सफाई आई कि एसीसी ने पिछली बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद फैसला लिया था कि अब टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं दिया जाएगा
Why is the event host’s name missing from the #ACCAsiaCup2023 logo? .@ACCMedia1 pic.twitter.com/Fd77dt2hve
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) August 30, 2023
एसीसी अध्यक्ष को बताया जा रहा इसकी वजह
इस मुद्दे पर पाकिस्तानी टीम के एक और पूर्व खिलाड़ी का बयान जो एनडीटीवी पर छपा उसमें उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि इसका कारण एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं. उन्होंने कहा दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों को देखते हुए हो सकता है कि बीसीसीआई अधिकारी का सोचना हो कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापना ठीक नहीं होगा.
है कि बीसीसीआई अधिकारी का सोचना हो कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापना ठीक नहीं होगा. लतीफ ने भी इस संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि जो कुछ भी हुआ वो ठीक नहीं है और इस पर सफाई की जरूरत है.
यह भी पढ़ें...