Asia Cup 2023: PCB को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी; न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा टूर्नामेंट
Pakistan से एशिया कप 2023 की मेजबानी छिन गई है. अब इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है.
Asia Cup in Neutral Venue: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान से 2023 एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेज़बानी छिन गई है. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दी है. बता दें कि पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक, 2023 एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने वहां जाने से इंकार कर दिया था.
बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने इस बात को 91वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं अब एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.
न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा एशिया कप
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत सरकार हमारी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. 2023 एशिया कप के लिए तय किया गया है कि टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा.
वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2023
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले यह बात सामने आई थी कि बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है. हालांकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसका खंडन कर दिया. एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था हालांकि अब पाकिस्तान से मेजबानी छिन ली गई है. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने किया था अनुरोध
बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 को लेकर कहा था कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल से इस बात को लेकर अनुरोध करेंगे कि एशिया कप को पाकिस्तान के अलावा कहीं और करवाया जाए. साथ ही ये भी कहा गया था कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तो टीम पाकिस्तान ट्रेवल कर सकती है, लेकिन एशिया कप के लिए टीम का पाकिस्तान ट्रेवल करना बहुत मुश्किल है. गौरतलब है कि जय शाह ने ये भी कहा है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान के अलावा किसी न्यूट्रल वेन्यू में करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
SL vs UAE: जूता निकला और पिच पर गिरे, फिर भी पथुम निसांका ने लगाया चौका, वीडियो वायरल