Asia Cup 2023: एशिया कप में कितना मजबूत भारतीय टीम का ऑलराउंडर विभाग, हार्दिक-जडेजा पर रहेगी सभी की नजरें
India Asia Cup Squad: एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल को जगह दी गई है.
Asia Cup 2023 Team India Squad: एशिया कप 2023 के लिए मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीम के एलान के बाद भारत ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान 21 अगस्त को कर दिया. टीम इंडिया की घोषणा का इंतजार फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे थे. इसके पीछे 2 बड़ी वजह से जिसमें एक कुछ खिलाड़ियों की वापसी पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. वहीं इस टीम से आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए खिलाड़ियों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं.
भारत की 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की लंबे समय के बाद वापसी देखने को मिली है. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. इन तीनों ही खिलाड़ियों का एशिया कप के लगभग सभी मुकाबलों में खेलना तय माना जा रहा है.
30 अगस्त को आगामी एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी जहां की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी माकूल है. ऐसे में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल एक अहम भूमिका में दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा दोनों ही बाएं हाथ बल्लेबाज हैं जिसका टीम को बल्लेबाजी क्रम में भी लाभ मिलेगा.
हार्दिक पांड्या फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की उप-कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले हार्दिक पांड्या का फॉर्म वनडे में इस साल उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. हार्दिक ने साल 2023 में अब तक 11 मैचों में 31.11 के औसत से 280 रन बनाए हैं. इस दौरान वह सिर्फ 2 अर्धशतक लगाने में ही कामयाब हो सके हैं. वहीं गेंदबाजी में हार्दिक ने 10 विकेट 34.10 के औसत से अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें...