Asia Cup 2023, IND vs PAK: एशिया कप में 2 सितंबर, शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन बारिश की संभावना फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरती हुई दिख रही है. इस मैच में बारिश रुकावट पैदा कर सकती है. बारिश के चलते मैच रद्द भी हो सकता है.
पल्लेकल श्रीलंका के कैंडी में आता है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडी में 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर मैच में ओवर भी कम हो सकते हैं और ज़्यादा बारिश के कारण मुकाबला रद्द भी हो सकता है. अगर मुकाबला रद्द होता है या फिर कम से कम कितने ओवर का मैच खेला जा सकता है? आइए जानते हैं इस बारे में सभी नियम.
रद्द होने पर क्या होगा निमय और कब लगेगा DLS नियम?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का रिजल्ट पाने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 मैदान पर बिताने होंगे यानी दोनों टीमों के लिए 20-20 ओवर का खेल खेलना लाजमी है, क्योंकि वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत रिजल्ट पाने के लिए दोनों टीमों का 20 खेला होना ज़रूरी होता है.
अगर दोनों टीमों के 20-20 खेलने से पहले बारिश आ जाती है और फिर तय समय तक मैच दोबारा शुरू नहीं होता है, तो मैच रद्द हो जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया जाएगा. इस तरह मैच रद्द होने पर पाकिस्तान 3 प्वाइंटस के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी क्योंकि नेपाल के खिलाफ खेले गए पहले मैच पाकिस्तान जीत दर्ज कर चुकी है. फिर ऐसी स्थिति में भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए आखिरी मैच हर हाल में जीतना ही होगा.
करीब एक साल बाद होगी दोनों टीमों की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की टीमें करीब एक साल बाद आमने-सामने आएंगी. दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में अक्टूबर के महीने में हुई थी. अब एक एक बार दोनों टीमें एक दूसरे के सामने चुनौती पेश करेंगी. हालांकि इस बार फॉर्मेट एकदिवसीय होगा.
ये भी पढ़ें...