India Batters To Counter Shaheen Afridi: भारतीय बल्लेबाज़ों को अक्सर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने फंसते हुए देखा गया है. नई गेंद के साथ लेफ्ट ऑर्म बॉलर भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के लिए हमेशा मुश्किल रहे हैं. एशिया कप में आज टीम इंडिया अपने तीसरे मैच के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज़ों ने शाहीन अफरीदी से निपटने के लिए खास अभ्यास के साथ तैयारी की है. 


भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा था. शाहीन ने भारतीय टॉप ऑर्डर के दोनों मुख्य बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई थी. कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. वहीं कप्तान के साथी ओपनर शुभमन गिल भी शाहीन अफरीदी के सामने काफी हद तक बेबस दिखे थे.
 
कई मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग स्टांस में बदलाव किया है. इसके अलावा इंडियन बैटर्स ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी से निपटने के लिए लेफ्ट ऑर्म थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ बड़े पैमाने पर तैयारी की है. टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के पैस अटैक खिलाफ किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. 


एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने किया था परेशान


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. मैच में भारतीय बल्लेबाज़ पाकिस्तान के पैस अटैक के सामने बिल्कुल नाकाम दिखाई दिए थे. टॉप ऑर्डर बहुत जल्द ही धराशाई हो गया था. टीम इंडिया पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी थी. भारत 48.5 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. मैच में सभी भारतीय बल्लेबाज़ों को पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाजों ने चलता किया था. 


पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत के लिए मुसीबत बन सकती है बाबर और रिज़वान की जोड़ी, टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क