Asia Cup 2023, IND vs PAK: एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने बीते बुधवार (19 जुलाई) एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी किया. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और फाइनल 15 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान पर क्यों हावी हो सकती है, आइए जानते हैं. 


भारत और पाकिस्तान की टीमों को बीच आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड 2022 कप में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बेहद ही शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं 2022 में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीत अपने नाम की थी. 


इसके अलावा वनडे मैचों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 3 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा है. 2018 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाज़ी मारी थी. 


भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से विजयी रही थी. इन सारे आंकड़ो को देख यही कयास लगाए जा सकते हैं कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा पूरी तरह भारी रहने वाला है. 


भारत बनाम पाकिस्तान पिछले 10 वनडे में इंडिया का रहा दबदबा


बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों में इंडिया ने 7 में, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की है. वहीं वनडे एशिया कप में दोनों टीमों का अब तक 13 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं. जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2203: एशिया कप ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल, वर्ल्ड कप में झेलनी पड़ेगी ये बड़ी समस्या