Babar Azam And Mohammad Rizwan Vs India: भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ बॉलिंग बल्कि बैटिंग से भी सतर्क रहना होगा. आज एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच पाकिस्तान की गेंदबाज़ी के साथ-साथ बैटिंग भी भारत पर हावी हो सकती है. टीम के कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी भारतीय टीम के लिए मुसीबत पौदा कर सकती है.
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की वही जोड़ी है, जिनकी बदौलत पाकिस्तान ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज़ से भारतीय टीम को अलर्ट रहना होगा. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 152 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ओपनिंग पर उतरे बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए महज़ 17.5 ओवर में हासिल कर लिया था.
मैच में रिज़वान ने 55 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली थी. वहीं कप्तान बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रन जड़े थे. बाबर की पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. बैटिंग में रिज़वान का स्ट्राइक रेट 143.64 और बाबर आज़म का 130.77 का रहा था. दोनों ही बल्लेबाज़ एक दूसरे का साथ निभाने में काफी माहिर हैं.
वनडे में 60 के करीब है बाबर का औसत
बता दें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म वनडे में बेहद ही शानदार लय में दिखाई देते हैं. 106 वनडे मैचों की 103 पारियों में बाबर ने 59.01 की औसत से 5370 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 28 अर्धशतक निकल चुके हैं.
वहीं मोहम्मद रिज़वान की बात करें तो वो अब तक 63 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 57 पारियों में उन्होंने 35.66 की औसत से 1605 रन बना लिए हैं. रिज़वान ने इस दौरान 2 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...