Ravindra Jadeja Record: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब भारत की तरफ से एशिया कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जडेजा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था. जडेजा ने यह कारनामा एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले मुकाबलों में किया है.
रवींद्र जडेजा ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में किया जब उन्होंने दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया. भारतीय टीम के लिए इससे इरफान पठान ने एशिया कप में 12 मैचों में खेलते हुए 27.50 के औसत से 22 विकेट हासिल किए थे. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले जडेजा के नाम भी इतने ही विकेट थे. हालांकि अब जडेजा एशिया कप में 18 मैचों के बाद 24 विकेट दर्ज कर चुके हैं.
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं. मुरली ने एशिया कप के इतिहास में 24 मुकाबलों में खेलते हुए 30 विकेट हासिल किए. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा 29 और तीसरे नंबर पर अंजता मेंडिस 26 विकेटों के साथ हैं. वहीं जडेजा अभी इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं.
बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके रवींद्र जडेजा
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में रवींद्र जडेजा बल्ले से कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सके. वह इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में रवींद्र जडेजा की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है. वनडे में जडेजा अब तक 200 के करीब विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा वह वनडे में एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पकड़ा क्रिकेट के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच! बार-बार देखेंगे वीडियो